रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Azharuddin
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (00:49 IST)

हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे अजहरुद्दीन, एजीएम होगी 21 जुलाई को

Mohammad Azharuddin। हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे अजहरुद्दीन, एजीएम होगी 21 जुलाई को - Mohammad Azharuddin
हैदराबाद। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि जब भी चुनाव हुए, तब वे हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। एचसीए की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 21 जुलाई को होगी जिसमें इसके चुनावों के बारे में चर्चा किए जाने की संभावना है।
 
इस पूर्व कप्तान ने 2017 में भी एचसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था लेकिन इसे इस आधार पर स्वीकार नहीं किया गया था, क्योंकि उन्होंने वर्ष 2000 में मैच फिक्सिंग में कथित भागीदारी के लिए उन पर लगाए प्रतिबंध को बीसीसीआई द्वारा हटाए जाने के सबूत पेश नहीं किए थे।
 
तब यह भी दावा किया गया था कि इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि वे जिस क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे उसके पात्र मतदाता हैं या नहीं? इस कलात्मक बल्लेबाज ने भारत की तरफ से 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं। वे 1992, 1996 और 1999 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान थे। 
ये भी पढ़ें
धोनी के संन्यास की खबरों पर सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, संदीप पाटिल को याद दिलाई गलती