रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Ashraful
Written By
Last Updated: मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (20:41 IST)

अशरफुल की 'प्रतिबंध' अवधि हुई 5 साल

ढाका। बांग्‍लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल पर मैच फिक्सिंग के लिए लगे आठ साल के प्रतिबंध को घटाकर पांच साल कर दिया गया है और अब वह 2016 में क्रिकेट के मैदान पर उतर सकते हैं।
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति ने अशरफुल पर 2013 के अगस्त से लगे हुए आठ साल के प्रतिबंध को घटाकर पांच वर्ष कर दिया है। समिति ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अच्छे व्यवहार का प्रमाण पत्र मिलने के बाद अशरफुल 13 अगस्त 2016 या उसके बाद से क्रिकेट खेल सकते हैं।
 
अशरफुल ने इस फैसले से सहमति जताते हुए कहा, मैं अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को कम करवाना चाहता था। मैं बहुत खुश हूं कि अब मैं जल्द खेल सकता हूं। हां, मुझे सजा मिलनी चाहिए लेकिन यह निर्णय मेरे लिए सही है।
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में एक घरेलू टी-20 मैच में फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए जाने के लिए अशरफुल पर आठ वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कुल 61 टेस्ट मैच और 177 वनडे मैच खेले हैं। (वार्ता)