मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mithali Raj, Indian women cricketer
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अगस्त 2017 (16:50 IST)

मिताली राज का मैदान के बाहर भी करारा 'प्रहार'

मिताली राज का मैदान के बाहर भी करारा 'प्रहार' - Mithali Raj, Indian women cricketer
नई  दिल्ली। हाल ही में समाप्त हुए महिला विश्वकप में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज ने टि्वटर पर एक प्रशंसक की अवांछित टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है। 
            
दरअसल मिताली ने टि्वटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह अपनी टीम साथी वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर और झूलन गोस्वामी के साथ खड़ी हुई  हैं। उनकी इस तस्वीर पर एक प्रशंसक ने तस्वीर की सभी सकारात्मक बातों को दरकिनार करते हुए उन्हें यह कहकर शर्मिंदा करने की कोशिश की कि जब वह फोटो खिंचा रही थीं तो उनके पसीना बह रहा था।
           
मैदान के भीतर गेंदों पर करारा प्रहार करने वाली मिताली ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज मैं जहां हूं, मैं मैदान पर पसीना बहाकर ही पहुंची हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें शर्म जैसी कोई बात है। यह मेरे लिए विशेष दिन है कि मैं विशेष महिलाओं के साथ खड़ी हूं।
             
उल्लेखनीय है कि मिताली ने बेंगलुरु में क्रिकेट अकादमी में लंच के दौरान यह तस्वीर ली थी। भारत की महिला सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को उपविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गंभीर बोले, युवराज को और मौका देने की जरूरत...