एशेज : इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों को सता रहा है इस बात का डर
सिडनी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और बॉब विलिस को डर है कि एडिलेड टेस्ट में मेहमान टीम के जीत दर्ज करने में नाकाम रहने के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में 5-0 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ सकता है। इंग्लैंड को एशेज के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 120 रनों से हार का सामना करना पड़ा जबकि इस मैदान पर उसकी जीत की संभावनाओं को सर्वाधिक आंका गया था।
इससे पूर्व इंग्लैंड को पर्थ के वाका में पहले टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा था, जहां टीम ऑस्ट्रेलिया को 1978 के बाद से नहीं हरा पाई है। वान ने सुझाव दिया कि मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के पास न तो कौशल है और न ही लचीलापन।
वान ने 'द ऑस्ट्रेलियन' से कहा कि यह वह हफ्ता था जिससे हम सभी को उम्मीद थी कि इंग्लैंड कुछ हासिल करेगा। मुझे लगता है कि इस दौरे पर टेस्ट मैच जीतना काफी मुश्किल होगा। विलिस ने भी वान से सहमति जताते हुए कहा कि स्पष्ट तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतर है।
उन्होंने इसी समाचार पत्र से कहा कि इंग्लैंड अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन तथ्य यह है कि उन्हें इन हालात में एक बेहतर टीम के खिलाफ खेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ा अंतर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजी विभाग में काफी तेज गति के गेंदबाज और विश्वस्तरीय स्पिनर है। हमारे पास ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर 5-0 हो जाए तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एडिलेड में शायद इंग्लैंड के पास जीत दर्ज करने का सर्वश्रेष्ठ मौका था। (भाषा)