गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Clarke, Nepali spinner Sandeep Lamichane
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (19:37 IST)

माइकल क्लार्क देंगे नेपाली स्पिनर संदीप को प्रशिक्षण

माइकल क्लार्क देंगे नेपाली स्पिनर संदीप को प्रशिक्षण - Michael Clarke, Nepali spinner Sandeep Lamichane
सिडनी। गत वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क  नेपाल के एक युवा प्रतिभाशाली लेग स्पिनर संदीप लैमिचाने को अपनी अकादमी में प्रशिक्षण देंगे। 
       
क्लार्क ने हांगकांग में कोचिंग देने के दौरान 16 वर्षीय संदीप की पहचान की थी और उन्‍हें सिडनी स्थित अपनी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण देने तथा अपने क्लब की तरफ से खेलने की पेशकश की है।
         
क्लार्क ने कहा, संदीप एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। यह एक बेहतरीन अवसर है कि संदीप जैसे युवा खिलाड़ियों को यहां अकादमी में आने का मौका मिल रहा है। मेरी अकादमी में उन्‍हें अपने खेल में सुधार करने का अवसर मिलेगा और अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का मौका मिलेगा। 
           
उन्होंने कहा, संदीप एक बेहद प्रतिभाशाली लेग स्पिनर हैं और वे अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाते हैं और वे इसके प्रति प्रतिबद्ध हैं।
          
वहीं संदीप ने क्लार्क की यह पेशकश स्वीकार करने के बाद टि्वटर पर कहा, क्लार्क मुझे यह पेशकश करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अकादमी में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'डॉक्टरेट' की मानद उपाधि से सम्मानित हुईं मैरीकॉम