• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mayank Agarwal
Written By
Last Updated : रविवार, 23 दिसंबर 2018 (18:05 IST)

मेलबोर्न टेस्ट : ओपनिंग में मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका

मेलबोर्न टेस्ट : ओपनिंग में मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका - Mayank Agarwal
मेलबोर्न। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की ओपनिंग की विफलता को स्वीकार किया है और साथ ही संकेत दिया है कि तीसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल को ओपनिंग में मौका मिल सकता है।
 
 
शास्त्री ने रविवार को यहां कहा कि शीर्ष क्रम टीम के लिए चिंता का मुद्दा है, क्योंकि लोकेश राहुल और मुरली विजय 2 टेस्टों की लगातार 4 पारियों में विफल रहे हैं। ओपनरों की नाकामी के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि शीर्ष क्रम की विफलता बड़ी चिंता है। शीर्ष क्रम को जिम्मेदारी और जवाबदेही लेनी होगी।
 
कोच ने हालांकि साथ ही संकेत दिए कि टीम प्रबंधन विकल्प के रूप में मयंक अग्रवाल के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहा है। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो जाने के बाद मयंक को तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
 
शास्त्री ने कहा कि मयंक बेहतरीन युवा खिलाड़ी है और उसने भारत 'ए' के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उसका घरेलू रिकॉर्ड किसी भी अन्य खिलाड़ी जितना अच्छा है इसलिए उस पर विचार किया जा सकता है। रोहित शर्मा के तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना पर शास्त्री ने कहा कि उम्मीद है कि रोहित तीसरे मैच में वापसी करेंगे। रोहित अपनी पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
 
अनुभवी बल्लेबाज रोहित फिट बताए जाते हैं और टीम प्रबंधन मेलबोर्न में उन्हें मौका दे सकता है। यहां ओपनिंग करते हुए उन्होंने 68 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। इस तरह यह भी संभावना बन सकती है कि विजय और राहुल को बाहर कर ओपनिंग में मयंक और रोहित के रूप में बिलकुल नई जोड़ी उतार दी जाए। राहुल ने पहले टेस्ट में 2 और 44 तथा मुरली विजय ने 11 और 18 रन बनाए जबकि दूसरे टेस्ट में राहुल ने 2 और 0 तथा विजय ने 0 और 20 रन बनाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्‍डी लीग में पटना पाइरेट्स को पीटकर बंगाल वॉरियर्स प्लेऑफ में