शनिवार, 6 दिसंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mathew hayden, Former Australian cricketer
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (18:39 IST)

मैथ्यू हेडन सिखाएंगे उत्तरप्रदेश के क्रिकेटरों को गुर

Mathew hayden
कानपुर। अपने जमाने के धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन उत्तरप्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम को  ग्रेटर नोएडा में 18 अक्टूबर से लगने वाले विशेष अभ्यास शिविर में इस खेल के गुर सिखाएंगे। 
इसके अलावा उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने अपने पहले क्रिकेट स्टेडियम के लिए गाजियाबाद में  जमीन खरीद ली है और जल्द ही उस पर स्टेडियम निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। यूपीसीए की  वार्षिक आमसभा (एजीएम) में ये महत्वपूर्ण फैसले किए गए। 
 
यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद कहा कि उत्तरप्रदेश के रणजी खिलाड़ियों को विशेष  प्रशिक्षण देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन 18 अक्टूबर को आ रहे हैं। वे पहले सत्र में ग्रेटर  नोएडा में लगने वाले 4 दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर में खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी  और क्षेत्ररक्षण के गुर सिखाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि कानपुर के ग्रीनपार्क को उत्तरप्रदेश सरकार से 30 साल की लीज पर लेने के बाद अब  यूपीसीए गाजियाबाद में अपना पहला स्टेडियम बनाने जा रही है जिसके लिए जमीन खरीदी जा चुकी है  और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
 
शुक्ला ने कहा कि लखनऊ में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर का क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने की तैयारी चल  रही है। इसके बाद प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी स्टेडियम बनाने के लिए जमीन खरीदी जाएगी। (भाषा)