• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Updated :पुणे , रविवार, 6 मई 2018 (17:25 IST)

आईपीएल 11 : धोनी का स्टंपिंग के मामले में कोई सानी नहीं : हसी

आईपीएल 11 : धोनी का स्टंपिंग के मामले में कोई सानी नहीं : हसी - Mahendra Singh Dhoni
पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा कि स्पिनरों की गेंद पर स्टंपिंग के मामले में धोनी सबसे तेज विकेटकीपर हैं।
 
 
रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद हसी ने कहा कि मेरा यह मानना है स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान स्टंपिंग करने के मामले में धोनी दुनिया के सबसे कुशल विकेटकीपर हैं। वे अविश्वसनीय रूप से तेज हैं। 
 
मैच में धोनी ने हरभजन सिंह की गेंद पर पहले एबी डिविलियर्स और फिर मुरुगन अश्विन को स्टंप किया जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 ओवर बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। 
 
धोनी ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए युजवेन्द्र चहल के ओवर (पारी के 18वें ओवर) में 3 छक्के लगाए। उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली। हसी ने कहा कि वे टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं। वे शानदार विकेटकीपर हैं, बल्लेबाजी में भी शानदार फॉर्म में हैं। पिछले कुछ वर्षों में मैंने उन्हें ऐसे शानदार फॉर्म में नहीं देखा है। इस मौके पर हसी ने टीम के स्पिन गेंदबाजों हरभजन सिंह और रवीन्द्र जडेजा की तारीफ की। 
 
उन्होंने कहा कि हरभजन पिछले कुछ मैचों से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वे बीच के ओवरों में हमारे लिए कमाल का काम कर रहे हैं। जडेजा ने शनिवार को बहुत बढ़िया गेंदबाजी की। कप्तान ने उन पर भरोसा जताया, जो जरूरी था और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल 2018 : कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के मिला 182 रनों का लक्ष्य