गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Live Third Twenty20, India England Twenty20
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (15:49 IST)

युजवेंद्र चहल के 'छक्के' से भारत ने जीती सीरीज

युजवेंद्र चहल के 'छक्के' से भारत ने जीती सीरीज - Live Third Twenty20, India England Twenty20
बेंगलुरु। 'मैन ऑफ द मैच' लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (25 रन पर छह विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर भारत ने बुधवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। 

भारत ने सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धेानी के अर्धशतकों की बदौलत छह विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को 16.3 ओवर में 127 रन पर समेटकर 75 रन से मैच और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। शून्‍य
              
इंग्लैंड ने आखिरी के अपने सात विकेट मात्र आठ रन के अंदर गंवा दिए। चहल ने सैम बिलिंग्स (शून्‍य), जो रूट (42), इयोन मोर्गन (40), बेन स्टोक्स (6), मोइन अली (2) और क्रिस जॉर्डन (शून्‍य) के विकेट झटके। इसके अलावा बुमराह ने जोस बटलर (शून्‍य), लियाम प्लंकेट (शून्‍य) और टाइमल मिल्स (शून्‍य) को आउट किया। भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज भी अपने नाम की। (वार्ता)