• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli Audi car
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 8 मई 2015 (23:05 IST)

विराट कोहली को गिफ्ट में मिली ऑडी कार

Kohli
मुंबई। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली को जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी की आर-8 एलएमएक्स गाडी गिफ्ट में दी गई है।  
     
कंपनी के भारतीय प्रमुख जो किंग ने विराट को इस सीमित संस्करण वाली कार की चाबी दी। ‘सुपर स्पोटर्स’ कार आर-8 एलएमएक्स पूरे विश्व में सिर्फ 99 लोगों के पास हैं और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट इनमें से एक बन गए हैं।
       
इस मौके पर जो किंग ने कहा, 'विराट को ऑडी परिवार में शामिल करने पर हमें बहुत खुशी है। युवाओं के बीच एक प्रमुख ब्रांड बन चुके ऑडी ने अपनी अलग पहचान बनाई है और विराट के प्रदर्शन को देखते हुए आर-8 एलएमएक्स उम्दा कार है। मुझे बहुत खुशी है कि विराट विश्व के उन 99 लोगों में शामिल हुए हैं, जिनके पास यह जबर्दस्त ‘सुपर’ कार है।'
     
विराट ने कहा, 'ऑडी आर-8 का सीमित संस्करण एलएमएक्स के मिलने पर बहुत खुश हूं। खासतौर से 99 लोगों की सूची में शामिल होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मुझे पहले से ही स्पोर्ट्‍स कार पसंद हैं और ऑडी का प्रशंसक रहा हूं। मेरे पास ऑडी आर-8 और क्यू-7 कार है। इस नई सुपर कार को चलाने का इंतजार है।' (वार्ता)