शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KKR started Practice
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 6 अप्रैल 2016 (15:40 IST)

केकेआर ने शुरू किया अभ्यास

केकेआर ने शुरू किया अभ्यास - KKR started Practice
कोलकाता। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है। 
 
केकेआर टीम यूसुफ पठान, मनीष पांडेय, मोर्ने मोर्केल, जॉन हेस्टिंग्स और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते हुए नजर आए। 
 
पूर्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस वर्ष 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी केकेआर की टीम के कोच की भूमिका में हैं, जबकि साइमन कैटिच सहायक कोच हैं। 
 
टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कौन हैं दीपा करमाकर? कैसे हासिल की उपलब्धि? यहां पढ़ें