मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kane Williamson
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जनवरी 2019 (18:14 IST)

हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने स्वीकारा, भारतीय टीम ने हमें अच्छा पाठ पढ़ाया

हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने स्वीकारा, भारतीय टीम ने हमें अच्छा पाठ पढ़ाया - Kane Williamson
माउंट मौंगानुई। भारत के हाथों सीरीज में 0-3 से पिछड़ने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने सोमवार को कहा कि हमने अपने खेल में थोड़ा सुधार किया है लेकिन टीम इंडिया बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है।
 
 
तीसरे वनडे में 7 विकेट से मिली हार के बाद विलियम्सन ने कहा कि हमारे खेल में पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन हमें इससे बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। इस विकेट पर लय बनाए रखना आसान नहीं था।

भारतीय टीम के खेल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छा खेल रहे हैं और हमें सबक सिखा रहे हैं। हमें उनकी तरफ से कुछ पाठ सीखने चाहिए। हमें चुनौती से लड़ने से लिए उचित कदम उठाने पड़ेंगे।
 
विलियम्सन ने अपने बल्लेबाज रॉस टेलर की तारीफ करते हुए कहा कि विकेट कठिन था फिर भी रॉस और लाथम के बीच साझेदारी लाजवाब थी। हम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन हमें सामने वाली टीम पर दबाव बनाने के लिए शुरुआती विकेट चाहिए।