कामरान ने कहा कि वे टीम से जुड़े फैसले लेने वालों से खुश नहीं हैं जिन्होंने टी-20 और वनडे मैचों में उमर को विकेटकीपर बनाए रखा। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है, क्योंकि उमर दोहरी भूमिका नहीं निभाना चाहता था।
वह बल्लेबाज है, विकेटकीपर नहीं। कामरान ने कहा कि दोहरी भूमिका से उमर के खेल पर असर पड़ा और उसकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई तथा वह दोहरी भूमिका नहीं निभाना चाहता था। उसने अधिकारियों को बताया भी था लेकिन वे उसे विकेटकीपर बनाए रखने पर अड़े रहे। यह ज्यादती है। (भाषा)