• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root, England cricket team, ICC match referee
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जनवरी 2017 (18:09 IST)

जो रूट के आउट होने का मसला उठाएगा इंग्लैंड

जो रूट के आउट होने का मसला उठाएगा इंग्लैंड - Joe Root, England cricket team, ICC match referee
नागपुर। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि जो रूट को मैच के निर्णायक क्षणों में पगबाधा आउट होने के अंपायर के फैसले के कारण उन्हें भारत के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच गंवाना पड़ा और वे आईसीसी मैच रैफरी के सामने यह मसला उठाएंगे। अंपायर सी. शमसुद्दीन ने रूट को आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमरा की गेंद पर पगबाधा आउट दिया, जबकि गेंद बल्ले से लगी थी।
 
मोर्गन ने कहा कि हम उस फैसले से काफी नाराज हैं। इससे 20वें ओवर में मैच का पासा पलट गया। ऐसे गेंदबाज का विकेट गंवाना, जो 40 गेंद खेल चुका है, टीम के लिए घातक साबित हुआ, क्योंकि उस समय विकेट काफी धीमा हो चुका था।
 
उन्होंने कहा कि कई फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए। हम वह मैच जीत सकते थे लेकिन नहीं जीत सके जिससे काफी निराशा है। हमारे पास अगले मैच के जरिए वापसी का मौका है लेकिन हमने मैच रैफरी के जरिए फीडबैक में अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। 
 
उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि क्रीज पर जमने के बाद वे खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। मैंने अच्छा खेला। हमने भारत के अनुकूल विकेट पर उम्दा गेंदबाजी की। हम मैच में अंत तक बने हुए थे और मैच जीत सकते थे। 
 
इंग्लैंड को आखिरी 2 ओवरों में 24 रन चाहिए थे जिनमें से 16 आशीष नेहरा के डाले 19वें ओवर में बन गए। आखिरी ओवर में बुमरा ने गेंदबाजी की जिसमें रूट और जोस बटलर आउट हुए और भारत 5 रन से जीत गया।
 
यह पूछने पर कि टी-20 मैचों में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं होने से क्या वे निराश हैं? मोर्गन ने कहा कि कुछ हद तक। यदि विश्व कप के मैचों में भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो अच्छा होगा। इसे टी-20 मैचों में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि टी-20 मैचों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा संतुलन होना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इसमें दोनों का संतुलन होना चाहिए। ज्यादातर दर्शक चौके और छक्के देखना चाहते हैं और बहुत कम विकेट गिरते देखना चाहते हैं। यह अनुपात 70:30 होना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्टोनिस के नाबाद शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया हारा