आईपीएल से जुड़े विवाद, जो रहेंगे याद
आईपीएल का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। आईपीएल हमेशा से अच्छाई और बुराई दोनों के लिए चर्चा में रहा है। आईपीएल में अब तक खेले गए 9 सीजनों में कई ऐसे विवाद देखे गए जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। शाहरुख खान के विवाद से लेकर श्रीसंथ के थप्पड़ के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन इसके अलावा और भी विवाद हैं, जो बहुत चर्चित हुए। एक नजर ऐसे ही विवादों पर
1. मुंबई इंडियंस टीम की मालिक नीता अंबानी को 2010 में सेमीफाइनल मैच की जीत के जश्न में हरभजन सिंह ने उठा लिया था। इसके बारे में मीडिया में खूब चर्चाएं हुईं। विश्व क्रिकेट में यह पहला मामला था, जब इस तरह का जश्न मनाया गया हो।
2. आईपीएल की कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान आईपीएल 2012 के मैच के दौरान अपने साथियों के साथ स्टेडियम में खुले रूप से स्मोक करते देखे गए।
3. 2011 में आईपीएल मैच में अपनी टीम बेंगलुरु की कोलकाता की जीत पर दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को स्टेडियम को स्टैंड में ही किस करने लगे।
4. आईपीएल के पहले संस्करण में मैच के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया। श्रीसंथ स्टेडियम में आंसू बहाते नजर आए।
5. आईपीएल मैच के दौरान एक सिक्युरिटी गार्ड से झगड़े के बाद अभिनेता शाहरुख खान को वानखेड़े स्टेडियम में घुसने के लिए बैन कर दिया गया।
6. शेन वार्न एक मॉडल को बीच स्टेडियम में आईपीएल-4 में एक मैच में जीत के बाद किस करते देखे गए।