रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. International cricket in trouble
Written By
Last Updated :लंदन , बुधवार, 5 जुलाई 2017 (08:39 IST)

सावधान! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर मंडरा रहा है खतरा

सावधान! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर मंडरा रहा है खतरा - International cricket in trouble
लंदन। माइक ब्रेयरली ओर ब्रैंडन मैकुलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर संभावित संकट की चेतावनी दी है और कहा है कि यह खेल जल्द ही उस स्तर पर पहुंच सकता है जहां उसे विश्व भर में टी20 लीग से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी।
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ब्रेयरली ने एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में अपनी अंतिम बैठक में कहा कि जिन देशों के पास अपने चोटी के खिलाड़ियों को भुगतान करने के लिए पैसे की कमी होगी वे खिलाड़ी अपने देशों पर इन घरेलू टूर्नामेंटों को तरजीह दे सकते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरा है केवल टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि वनडे और टी20 के लिए भी।
 
समिति में शामिल न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स टेस्ट क्रिरकेट के लिए एक और चेतावनी है। उन्होंने कहा कि मैं टी20 लीग को किसी भी तरह से बड़ा खतरा नहीं मानता लेकिन टेस्ट क्रिकेट भी महत्वपूर्ण है और वह कैसा बना रहे यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक हार के बाद भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर