सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. INDvsNZ First ODI match Highlights
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (17:23 IST)

INDvsNZ : पहले वनडे में रनों की बरसात, बने 695 रन, जानिए मैच से जुड़ी 5 खास बातें

INDvsNZ : पहले वनडे में रनों की बरसात, बने 695 रन, जानिए मैच से जुड़ी 5 खास बातें - INDvsNZ First ODI match Highlights
हैमिल्टन। लगातार 5 टी20 मैचों में बुरी तरह हारने वाली न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने अचानक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में जीत से आगाज करते हुए पलटवार किया और टीम इंडिया को 4 विकेट से तब हरा दिया, जब मैच की 11 गेंद फेंकी जानी शेष थी। टॉम टॉम लाथम की कप्तानी में उतरी न्यूजीलैंड की टीम वाकई बधाई की पात्र है। पहले वनडे मैच की 5 खास बातें...
 
1. टॉस भी जीता और मैच भी : न्यूजीलैंड के कप्तान लाथम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता इसलिए दिया क्योंकि इस मैदान की लाल मिट्‍टी पर अच्छा खासा बाउंस था और यहां पर 75 फीसदी मैच उस टीम ने जीते हैं, जिसने लक्ष्य का पीछा किया था। न्यूजीलैंड ने भी 348 रनों के पहाड़ लक्ष्य का पीछा करके 4 विकेट से जीत दर्ज की।
 
2. रोस टेलर का शानदार शतक : न्यूजीलैंड के लिए 348 रनों का लक्ष्य मुश्किल जरूर था लेकिन नामुमकिन नहीं। रोस टेलर ने नंबर 4 पर उतरकर शानदार शतक (109 रन) लगाया। उन्होंने केवल 84 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा 4 छक्के उड़ाए। हेनरी निकोल्स ने 78 और कप्तान टॉम लाथम ने 69 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 348 रन बनाकर मैच जीत लिया।
 
3. पृथ्वी और मयंक की डेब्यू सलामी जोड़ी : भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार की। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में वनडे में डेब्यू किया। 54 रन के कुल स्कोर पर ये दोनों बल्लेबाज आउट हो चुके थे। पृथ्वी ने 20 और मयंक ने 32 रन बनाए। रोहित शर्मा के चोटिल होने और लोकेश राहुल के विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने के कारण विराट ने यह प्रयोग किया था। विराट ने 51 रन बनाए और वनडे में 58वां अर्धशतक अपने नाम किया।
4. श्रेयस अय्यर का शतक लेकिन दिल जीता राहुल ने : श्रेसस अय्यर ने नंबर 4 पर उतरकर न केवल शतक जड़ा बल्कि इस क्रम के खाली स्थान को भी भर दिया। श्रेयस ने 107 गेंदों पर 11 चौकों व 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाए और लोकेश राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। राहुल ने 64 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की तूफानी बल्लेबाजी की, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस पारी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। भारत 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रनों का स्कोर खड़ा किया।
 
5. 695 रन बने और 10 विकेट गिरे : पहले वनडे मैच में हैमिल्टन के सैडन पार्क में जमा दर्शकों को रनों की बरसात देखने को मिली। इस मैच में कुल 695 रन बने और 10 विकेट गिरे। भारत ने 4 और न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोए। बल्लेबाजों के अनुकूल इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए करने को कुछ खास नहीं था। मैदान छोटा होने के कारण दर्शकों ने बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ उठाया।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत, वनडे इतिहास में चौथी बार 300+ का लक्ष्य हासिल किया