शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. शतक जड़कर इंदौर में भी छा गए मयंक अग्रवाल
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (14:24 IST)

शतक जड़कर इंदौर में भी छा गए मयंक अग्रवाल

Indore Test | शतक जड़कर इंदौर में भी छा गए मयंक अग्रवाल
इंदौर। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक जड़ दिया।
 
अग्रवाल ने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का पूरा फायदा उठाया तथा 15 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (72 गेंदों पर 54 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। उन्होंने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 50) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। 8 टेस्ट मैच खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने 3 शतक, 3 अर्धशतक और 1 दोहरे शतक की मदद से 721 रन बनाए हैं।
 
कोहली ने किया निराश : कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे लगभग 10,000 दर्शकों को हालांकि निराशा हाथ लगी। बांग्लादेश की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अबू जायेद (58 रन देकर 3 विकेट) ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया।
 
पारी के शुरू में जायेद ने ऑफ कटर की और जब पगबाधा की उनकी अपील ठुकरा दी गई तो डीआरएस का सहारा लिया गया। तीसरे अंपायर ने भारतीय कप्तान को पगबाधा करार दिया और इस तरह से कोहली 0 पर पैवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें
सुर्खियों में आया क्रिकेटरों का मानसिक स्वास्थ्य, विराट कोहली भी गुजरे तनाव के दौर से