रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indore ODI, India, Australia ODI
Written By

बधाई इंदौर! भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास...

बधाई इंदौर! भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास... - Indore ODI, India, Australia ODI
- सीमान्त सुवीर
 
इंदौर। विराट की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे एकदिवसीय मैच में न केवल 5 विकेट से हराकर 3-0 की अग्रता के साथ सीरीज जीती, बल्कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक नया इतिहास भी रच डाला। यह पहला प्रसंग है जबकि टीम इंडिया ने किसी स्टेडियम में खेले लगातार 5 मैच जीते हों और इसका गवाह बना होलकर स्टेडियम...यहां भारत ने अपने सभी 5 वन-डे मैचों में फतह पाई है।
 
भारत ने होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को रविवार को हराने के पहले 2 बार इंग्लैंड को, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को 1-1 बार हराया है। इससे पहले देश-विदेश के किसी एक स्टेडियम में टीम इंडिया 4-4 मैच ही जीती है। भारत ने 4 मैचों की जीत शारजाह, मीरपुर, दिल्ली और विशाखापट्‍टनम में हासिल की है, लेकिन होलकर स्टेडियम में 5वीं जीत रिकॉर्ड पुस्तक में दर्ज हो गई है। भारत 1974 से वन-डे खेल रहा है और 43 साल के इतिहास में यह पहली बार किसी मैदान पर लगातार 5 जीत का कीर्तिमान बना है।
होलकर स्टेडियम में भारत की पांच जीत : मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के होलकर स्टेडियम में भारत ने 2006 में पहली बार वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद 2008 में भारत ने दूसरी बार इंग्लैंड को वनडे में 54 रनों से शिकस्त दी। तीसरी बार 2011 में वेस्टइंडीज को 153 रनों से (सहवाग के 219 रन) और चौथी बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 22 रनों से हराया था। 24 सितंबर 2017 को भारत इसी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराने में सफल रहा। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भी बना रिकॉर्ड : यह भी एक रिकॉर्ड बना कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी लगातार चार जीत हासिल नहीं की। वर्तमान सीरीज के भारत ने लगातार तीन वनडे मैच जीते, इससे पहले 2016 में सिडनी में भारत ने वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। किसी एक सीरीज में भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन मैचों में परास्त नहीं कर पाया है लेकिन पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में उसने यह करिश्मा कर डाला।
 
भारत ने बनाई जीत की हैट्रिक : कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट की पहली हैट्रिक क्या ली, तभी से क्रिकेट के टीकाकार यह उम्मीद बांधने लगे कि काश विराट की सेना इंदौर का वनडे भी जीत जाए ताकि 'जीत की हैट्रिक' पूरी हो सके... और हुआ  भी यही। भारत इंदौर वनडे को 5 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। 
रोहित शर्मा ने भी बनाया रिकॉर्ड : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा भी एक रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।  ऑस्ट्रेलिया के‍ खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित ने 71 रनों की पारी में 4 छक्के उड़ाए। वे भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सर्वाधिक 65 छक्के जड़े हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम (63 छक्के) के नाम था जबकि भारत की तरफ से सचिन ने कुल 60 छक्के लगाए हैं। 
 
सहवाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई : मैच से ठीक एक दिन पहले वीरेन्द्र सहवाग ने भविष्यवाणी की थी कि होलकर स्टेडियम का विकेट देखने के बाद लग रहा है कि यहां 300 रन बनेंगे और शतक भी जड़ा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिक्के की उछाल में बाजी मारी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट खोकर 293 रन बनाए, जिसमें आरोन फिंच के 124 रन शामिल थे। सहवाग ने 300 रन का  कहा था जबकि बने 293 यानी 300 रन के करीब...
 
भारत ने हार का अंतर कम किया : लगातार तीसरे वनडे मैच के साथ सीरीज जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की हार के अंतर को भी कम किया है। 1984-85 से लेकर 2017 तक के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 5 और भारत 4 सीरीज जीता है।
 
इन्द्रदेवता ने बनाए रखी कृपा : पिछले दिनों इंदौर में बारिश की मार से होलकर स्टेडियम के विकेट व मैदान को बचाना सबसे बड़ी चुनौती थी। मैच से दो दिन पहले तक 40 मैदानी कर्मचारी बारिश से लोहा ले रहे थे जबकि  बाद में इनकी संख्या बढ़कर 80 तक पहुंच गई थी। 
 
यह भी भाग्य की बात है कि बीते दो दिनों से इन्द्रदेवता ने कृपा बनाए रखी और बारिश नहीं हुई। इंदौर के सफल आयोजन के लिए जो बधाई के हकदार हैं, वे पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान और उनके साथ जुड़े वे 40  ग्राउंड्‍स कर्मचारी हैं जिन्होंने तेज बारिश के बाद खुद को भिगोया, लेकिन मैदान को सूखा और सुरक्षित रखा...