गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indore ODI, India
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (19:05 IST)

भारत ने अपने सबसे लंबे वनडे विजय क्रम की बराबरी की

भारत ने अपने सबसे लंबे वनडे विजय क्रम की बराबरी की - Indore ODI, India
नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरा वनडे जीतने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी कर ली है।
          
भारत की यह लगातार नौंवीं एकदिवसीय जीत थी। भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीत लिए हैं जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार नौ वनडे जीते थे।

भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में पहले तीनों वनडे जीतकर पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।
        
यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज़ के पहले तीन वनडे में पराजित किया है। भारत के लिए यह दूसरा मौका है जब उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की है। इससे पहले उसने 1996 और 1998 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की थी। 
       
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए विदेशी जमीन पर उसका रिकॉर्ड लगातार खराब होता जा रहा है। उसने विदेशी जमीन पर यह लगातार 11वां एकदिवसीय मैच गंवाया। 
     
भारत का इंदौर वनडे जीतने के साथ ही होलकर स्टेडियम में 5-0 का रिकॉर्ड हो गया है। भारत ने जिन स्टेडियमों में पांच या उससे अधिक मैच खेले हैं उनमें होलकर ही एकमात्र ऐसा स्टेडियम है, जहां उसने अपने सभी मैच जीते हैं। भारत ने पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ होलकर स्टेडियम में ही खेला गया पहला टेस्ट जीता था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मैं गेंद को पढ़ता हूं : हार्दिक पांड्या