• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian players entertain fans in rain affected match
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (15:06 IST)

धुले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने किया दर्शकों का मनोरंजन

धुले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने किया दर्शकों का मनोरंजन - Indian players entertain fans in rain affected match
हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के ट्‍वेंटी 20 सीरीज़ का फाइनल मैच तो बारिश से धुल गया, लेकिन यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रशंसकों को अपने पसंदीदा स्टार खिलाड़ियों का जलवा देखने को जरूर मिला।
              
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन ट्‍वेंटी 20 मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर रही जबकि तीसरा और निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण संभव नहीं हो सका। हालांकि महेंद्रसिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों को निराश नहीं होने दिया और अपनी बल्लेबाजी से उनका भरपूर मनोरंजन किया।
 
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान की कई बार जांच के साथ बल्लेबाजी करने के लिए इंतजार करती रही। हालांकि मैच अधिकारियों ने अंतत: मैच रद्द करने का फैसला कर लिया। लेकिन भारतीय क्रिकेटरों ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों की निराशा को दूर किया और चारों खिलाड़ी मैदान पर मज़े के मूड में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए। 
 
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित ने मैदान पर सबसे पहले खेलना शुरू किया और वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते दिखे। हालांकि बाएं हाथ से खेलने में उन्हें कुछ दिक्कत जरूर हुई। इसी क्रम में अन्य खिलाड़ी कप्तान विराट रहे। मैच रद्द होने की वजह से सभी खिलाड़ी शॉर्ट्‍स में थे और किसी ने भी हेलमेट या पैड्स नहीं पहने हुए थे। 
 
विराट ने तो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए अपने जूते भी उतार दिए और पूरे मजे के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। इससे पहले भी विराट का बाएं हाथ से गेंद उड़ाते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे। 
 
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी बल्लेबाजी अभ्यास में हिस्सा लिया और खेलने उतरे। उन्होंने विराट और रोहित से कहीं बेहतर खेल दिखाया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। इसके बाद पूर्व कप्तान धोनी भी फिर बाएं हाथ से बल्लेबाजी का अभ्यास करने में पीछे नहीं रहे और मैदान पर खेलने के लिए उतरे। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर इन खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र की तस्वीरें साझा कीं जिसमें उन्होंने लिखा कि कप्तान और उपकप्तान की बाएं हाथ से बल्लेबाजी प्रैक्टिस। जिसमें बाद में एमएस धोनी भी शामिल हुए।'
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में मेजबान टीम ने 4-1 से जीत अपने नाम की जबकि ट्वंटी 20 सीरीज़ में पहला मैच भारत ने जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त की। तीसरा मैच रद्द रहा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा भी समाप्त हो गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टोनी वॉर्नर बने चेन्नइयिन एफसी के गोलकीपर कोच