गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Cricket Team, Test rankings
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2016 (21:58 IST)

भारत ने जीती सीरीज, नंबर वन रैंकिंग गंवाई

भारत ने जीती सीरीज, नंबर वन रैंकिंग गंवाई - Indian Cricket Team, Test rankings
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से सोमवार को जीत ली, लेकिन बारिश के कारण चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ होने के कारण भारत से नंबर वन टेस्ट रैंकिंग छिन गई।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट लगातार चार दिनों तक हुई बारिश से मैदान गीला होने के कारण ड्रॉ समाप्त हुआ और भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली। भारत की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग छिनने के बाद पाकिस्तान नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है।
 
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट पारी और 92 रन से जीता था जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद भारत ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा टेस्ट मुकाबला 237 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। चौथा और अंतिम टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से जीत ली। यह पहला मौका है जब भारत ने कैरेबियाई दौरे पर दो टेस्ट मैच जीते हैं।
 
भारत को अपनी नंबर एक रैंकिंग बनाये रखने के लिए यह टेस्ट जीतना था, लेकिन पहले दिन लंच से पहले हुई बारिश के बाद पांचवे दिन तक खेल संभव नहीं हो पाया। हालांकि तीन दिनों में धूप निकली लेकिन मैदान इस कदर गीला था कि खेल होने की कुछ गुंजाइश नहीं बन पाई।
 
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के हाथों 0-3 की हार के बाद हाल में नंबर वन टेस्ट रैंकिंग मिल गई थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इंग्लैंड से चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी। भारत की उम्मीदें टूटने के बाद पाकिस्तान नंबर वन बन गया है। 
 
भारत ने इससे पहले अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका से अपने ही मैदान पर खेली थी और उसमें 3-0 से जीत हासिल की थी। इस टेस्ट में वर्षा प्रभावित पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 22 ओवर में दो विकेट खोकर 62 रन बनाए थे। 
 
पहले दिन लंच से पहले वर्षा शुरू हुई और उसके बाद अंतिम दिन तक खेल संभव नहीं हो पाया जिसके कारण मुकाबला ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में 27 और 28 अगस्त को दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
भारत को हटाकर पाकिस्तान बनी नंबर वन टेस्ट टीम