IND vs ENG 1st Test : बारिश बनी विलेन, भारत और इंग्लैंड के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ
नॉटिघम। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने से मैच ड्रॉ हो गया।
भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी और उसके 9 विकेट अभी बाकी हैं। लेकिन बारिश के कारण पांचवें दिन के पहले सेशन का खेल धुल गया है। आखिरी दिन लगातार बारिश के चलते नहीं फेंकी गई एक भी गेंद।
इंग्लैंड के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे। भारत को अब भी 157 रन की दरकार है।
इंग्लैंड ने जो रूट के 21वें टेस्ट शतक की बदौलत दूसरी पारी में 303 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी में 183 रन ही बना सका था, जिसके बाद भारत ने 95 रन की बढ़त हासिल की थी।
इंग्लैंड ने जो रूट के 21वें टेस्ट शतक की बदौलत दूसरी पारी में 303 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी में 183 रन ही बना सका था, जिसके बाद भारत ने 95 रन की बढ़त हासिल की थी।