ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर उस्मान ख्वाजा का वनडे करियर का पहला शतक
रांची। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार शतक जड़ा जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा। ख्वाजा ने 104 रनों की पारी खेली। उनके वनडे करियर का यह पहला शतक है।
ख्वाजा के शतक और कप्तान एरोन फिंच के 93 रनों का ही नतीजा था कि धोनी के होमग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 313 रन बनाने में सफल रहा।
32 वर्षीय ख्वाजा शुक्रवार को अपने वनडे जीवन का 24वां मैच खेल रहे हैं। 24 वनडे मैचों में ख्वाजा ने कुल 775 रन बनाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने सैकड़ा जमाकर अपने चयन को काफी हद तक सार्थक कर दिखाया है।
तीसरे वनडे का पहला भाग ख्वाजा और फिंच के इर्द-गिर्द घूमता रहा। ख्वाजा ने 113 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान फिंच ने 10 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
सिक्के की उछाल में बाजी हारने के बाद मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाज फिंच और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने विस्फोटक पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।
हालांकि मैच के 32वें ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने फिंच को पगबाधा आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। फिंच और ख्वाजा की साझेदारी टूटने के बाद ग्लैन मैक्सवेल ने ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और ऑस्ट्रेलिया को बड़े लक्ष्य की ओर ले गए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में मैक्सवेल ने 47 और शॉन मार्श ने 7 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस 31 और विकेटकीपर एलेक्स कैरे 21 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 64 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 52 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।