• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South Africa Under 19 Cricket
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (23:17 IST)

भारत की अंडर 19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया

भारत की अंडर 19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया - India South Africa Under 19 Cricket
तिरुवनंतपुरम। स्पिनर ऋतिक शौकीन और मानव सुतार के 3-3 विकेटों की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को यहां पहले युवा टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 66 ओवरों में महज 167 रन पर सिमट गई। ऑफ स्पिनर शौकीन ने 52 रन देकर 3 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सुतार ने 44 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई थी। उसने सुबह 3 विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया और 17 रन जोड़ने के बाद एंडिले मोकगाकने (30) का विकेट गंवा दिया। टीम का दारोमदार अब बोंगा मखाखा और ऑलराउंडर ब्राइस पार्सन्स पर था लेकिन सुतार ने पार्सन्स को 16 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया।
 
लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे तथा भारत के इन दोनों गेंदबाजों ने अच्छी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना जारी रखा। केवल मखाखा ही डटे रहे और उन्होंने 165 गेंद में 74 रनों की पारी खेली।
 
कोच राहुल द्रविड़ की टीम को जीत के लिए केवल 35 रनों की दरकार थी, तभी उसने पहली पारी के शतकवीर दिव्यांश सक्सेना का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वरुण नायनर (नाबाद 19) और वत्सल गोविंद (खाता नहीं खोला) ने टीम को जीत दिलाई।

सक्सेना को पहली पारी में 122 रन से शानदार शतक बनाने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया जिससे भारतीय टीम ने 330 रन बनाए थे। दूसरा टेस्ट 26 फरवरी से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : युवराज सिंह 7 रन पर लुढ़के, मुंबई ने पंजाब को 35 रन से हराया