गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India ready to repeat a clean sweep vs Australia
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 नवंबर 2018 (15:35 IST)

भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप के लिए तैयार

ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली: यह शीर्षक अपने आप में बयां करता है कि ऑस्ट्रेलिया की स्थिती टी-20 में कितनी निराशाजनक है। भारत विश्व की दूसरी टी-20 टीम है और आखिरी बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ा था तो टी-20 में क्लीन स्वीप करके लौटा था।
 
गौर करने वाली बात यह है कि उस समय के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन समेत स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल भी टीम का हिस्सा थे। इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बॉल टेंपरिंग के प्रतिबंध के चलते अनुपस्थित रहेंगे। 
 
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से भी 0-3 से टी 20 सीरीज हारकर आयी है। ऐसे में भारतीय टीम का सामना करना ऑस्ट्रेलिया के लिए खासा मुश्किल होने वाला है।