सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, ODI series, rain
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जून 2017 (01:31 IST)

पहले वनडे में बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल, मैच रद्द

पहले वनडे में बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल, मैच रद्द - India, ODI series, rain
पोर्ट ऑफ स्पेन। बारिश की लुकाछिपी के बाद घनघोर वर्षा की वजह से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच रद्द घोषित कर दिया गया है। मैच रद्द करने का फैसला भारतीय समयानुसार रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर लिया गया। भारत ने 39.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे, तभी दूसरी बार बार आई बारिश के कारण मैच रोक दिया गया और इंद्रदेवता ने इसे आगे जारी नहीं होने दिया। 

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय पारी की शानदार शुरुआत अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने की और वेस्टइंडीज के तेज आक्रमण को विफल कर डाला। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े।

भारत ने जब 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे, तभी दूसरी बार बार आई बारिश के कारण मैच रोक दिया गया और कई घंटों के इंतजार का नतीजा भी सिफर ही रहा। जब बारिश के कारण खेल रोका गया, तब कप्तान विराट कोहली 32 और महेंद्र सिंह धोनी 9 रन बनाकर नाबाद थे। ड्रेसिंग रूम में भारतीय बल्लेबाज बारिश के थमने का इंतजार कर रहे थे।  
 
धवन और रहाणे ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। भारत का स्कोर जब 25 ओवर में 132 रन था, तब भारत का पहला विकेट रहाणे के रुप में पैवेलियन लौटा। जोसफ की गेंद पर रहाणे को होल्डर ने लपका। रहाणे ने 78 गेंदों पर 62  रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान 8 चौके लगाए। धवन-रहाणे के बीच 125 गेंदों में 132 रन जोड़े गए। अजिंक्य रहाणे ने आज 5 महीनों के बाद पहला वनडे मैच खेला और सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरकर 17वां अर्धशतक बनाया। 

भारत ने दूसरा विकेट 31.5 ओवर में शिखर धवन का खोया, जो केवल 13 रन से शतक चूक गए। शिखर को 87 रनों के निजी स्कोर पर बिष्णु ने पगबाधा आउट किया, तब भारत का स्कोर 168 रन था। शिखर ने 92 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 2 गगनभेदी छक्के भी जड़े। 

भारत ने तीसरा विकेट युवराज सिंह का गंवाया। वेस्टइंडीज के तेज विकेट पर युवराज कोई कमाल नहीं दिखा सके और केवल 4 रन के निजी स्कोर पर होल्डर की गेंद पर लेविस को कैच थमा बैठे। युवराज का विकेट भारत ने 36.3 ओवर में 185 के कुल स्कोर पर खोया। 
 
पहले एक दिवसीय मैच में भारत ने रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर करते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया था ।
ये भी पढ़ें
श्रीकांत चीन के यूकी शी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई सुपर सीरीज के फाइनल में