शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India New Zealand Test, Indore, MPCA
Written By सीमान्त सुवीर

इंदौर टेस्ट : धूप से खिले आयोजकों के चेहरे

इंदौर टेस्ट : धूप से खिले आयोजकों के चेहरे - India New Zealand Test, Indore, MPCA
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा था लेकिन गुरुवार को धूप खिलने से आयोजक मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लेकर पिच क्यूरेटर तक के चेहरे खिल उठे क्योंकि आज बारिश की संभावना जताई जा रही थी। दोपहर तक आसमान बादलों से पटा पड़ा था लेकिन दोपहर ढलते-ढलते ये बादल पूर्व की ओर सरक गए और सूरज ने भी अपनी झलक दिखाकर इंदौरी क्रिकेटप्रेमियों में नया जोश भर दिया। शाम तक होलकर स्टेडियम पर ऐसा माहौल था मानों किसी वनडे मैच की तैयारी हो।
होलकर स्टेडियम में चार वनडे मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के बाद यह मैदान पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है, लिहाजा आयोजक ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दीवानों पर भी टेस्ट को सफल बनाने का जुनून सवार है। कल तक बारिश चर्चा का मुख्य केंद्र थी और मौसम का मिजाज बदलने से 35 लाख से ज्यादा की आबादी वाले इंदौर शहर के 3 से 4 हजार क्रिकेटप्रेमी स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रेक्टिस सेशन को देखने उमड़ पड़े। गुरुवार को बारिश के न होने से दर्शकों का उत्साह दोगुना बढ़ गया है। 
सुबह-सुबह हटाए मैदान से कवर्स : होलकर स्टेडियम पर सुबह साढ़े छह बजे से ही हलचल शुरू हो गई थी। सबसे पहले पूरे मैदान पर ढंके कवर्स पर 'सुपर सॉपर' के जरिए कवर्स पर जमा पानी को सोखा गया। यह प्रक्रिया पूरे मैदान पर की गई। इसके बाद मैदान से कवर्स हटाए गए। सुबह 8.30 बजे तक मैदान खाली कर दिया गया था और कवर्स के कारण याद रहे कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इंग्लैंड से विशेष तौर पर इन्हें खरीदा है। विशेष प्रकार के कवर्स की कीमत 4 लाख रुपए है। 
कोहली, गंभीर और जडेजा के शॉट पर दर्शकों का जोश : आज सुबह 9 बजे से 1 बजे तक न्यूजीलैंड की टीम ने अभ्यास किया, जबकि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 2 से 5 बजे तक मैदान पर रहे। प्रेक्टिस सेशन के लिए इंदौरी दर्शकों में कितना उत्साह था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वेस्ट गैलरी के लिए जारी प्रेक्टिस पास वालों की कतार आईडीए बिल्डिंग तक लगी हुई थी। लोअर 9 और 4 भी पूरी तरह भरे हुए थे।  
 
अभ्यास सत्र में जब विराट कोहली, गौतम गंभीर और रवींद्र जड़ेजा ने लंबे शॉट खेले तो दर्शकों ने न केवल तालियां बजाईं बल्कि वे ऐसे चीख रहे थे मानों यह असली मैच में लगे शॉट्‍स लगे हों। मोहम्मद शमी, आर. अश्विन के साथ शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी का अभ्यास किया, जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से निशम, लाथम के ऊंचे शॉट्‍स को भी दर्शकों की दाद मिली। अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुछ देर तक फुटबॉल खेलकर भी वक्त गुजारा। 5 बजे जब टीम इंडिया वापस अपने होटल के लिए रवाना हुई, तब कप्तान कोहली सबसे आगे वाली सीट पर बैठे थे। 
विराट दर्शकों के बीच नहीं गए, रोहित ने ऑटोग्राफ दिए : इस वक्त देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में विराट कोहली का नाम है। अभ्यास सत्र खत्म होने के बाद दर्शक चाहते थे कि उन्हें विराट कोहली के ऑटोग्राफ मिलें, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अलबत्ता रोहित शर्मा ने उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने न केवल ऑटोग्राफ दिए बल्कि उन्‍हें सेल्फियां भी लेने दीं।  
इंदौर का विकेट विराट और विलियमसन को आया पसंद : होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों के कप्तानों ने अभ्यास सत्र शुरू होने के पूर्व विकेट के मिजाज को पढ़ना चाहा...हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दोनों ही पिच देखकर खुश थे। यह विकेट ठीक वैसी ही है, जैसी कोलकाता के ईडन गार्डन में थी। शाम को पिच क्यूरेटर समंदर सिंह ने भी विकेट पर गेंद पटककर यह देखना चाहा कि इसमें कितना बाउंस है। यह बात अलग है कि गेंद टप्पा खाने के बाद ज्यादा बाउंस नहीं ले रही थी। इसका यह मतलब है कि यह विकेट स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार साबित होगा। शाम को विकेट पर पानी का छिड़काव करके रोलिंग की गई। गुरुवार शाम को ही विकेट के बीच वाले स्टंप पर कैमरा लगाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई और मेन पिच को शाम 6 बजे ढंक दिया गया।  
18 पुलिसकर्मी पहुंचे मेन पिच तक : देर शाम जब ग्राउंड्‍स टीम मेन पिच पर जमा थी, तभी एक के बाद एक करके 18 पुलिसकर्मी मैदान पर पहुंच गए, जबकि वहां पर दो 3250 मशीन के जरिए दरबार सिंह चौहान घास को कम करने में जुटे हुए थे। ये पुलिसकर्मी न केवल पिच क्यूरेटर से मिल रहे थे बल्कि 2 उत्साही तो वहां सेल्फी के साथ फोटो शूट करने में लग गए। ये पुलिसकर्मी क्लोज फील्डिंग एरिया में ऐसे घूम रहे थे मानों बगीचे में सैर कर रहे हों। आखिरकार वहां मौजूद एमपीसीए के अमरदीप पठानिया से नहीं रहा गया और उन्होंने पुलिसकर्मियों को मैदान से बाहर जाने का आग्रह किया। 
 
125 मीडियाकर्मी टेस्ट मैच को कवर करेंगे : भारत और न्यूजीलैंड के इस टेस्ट मैच को करीब 125 मीडियाकर्मी कवर करेंगे। यह जानकारी बीसीसीआई की तरफ से नियुक्त मीडिया कमेटी के को-चेयरमैन और राष्ट्रीय अंपायर राजीव रिसोड़कर ने दी। राजीव ने बताया कि इंदौर टेस्ट को कवर करने के लिए न्यूजीलैंड से सिर्फ दो ही पत्रकार आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हाईटेक 'मीडिया बॉक्स' में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां पर मैच कवरेज के लिए आए पत्रकारों को वाईफाई की सुविधा पहले की तुलना में कहीं ज्यादा स्पीड से मिलेगी।
होलकर स्टेडियम पर टीम इंडिया का शत-प्रतिशत मैच का रिकॉर्ड : 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ ही होलकर स्टेडियम का उद्‍घाटन हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां चार वनडे मैच खेले हैं और चारों ही जीते हैं। 2006 के बाद 2008 में भी भारत ने इंग्लैंड को हराया, जबकि 2011 और 2015 में उसे क्रमश: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली थी। 
मैदान को संवारने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही : होलकर स्टेडियम को टेस्ट मैच के लिए सजाने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। कैमरे के लिए केबल लाइनें बिछाकर टेस्टिंग चल रही थी, जबकि पूरे मैदान की बाउंड्री पर 180 बड़े एलईडी टीवी लगाए जा रहे थे। बीसीसीआई से चेन्नई की कंपनी का एलईडी टीवी लगाने का अनुबंध है। मैच के दौरान इन्हीं एलईडी पर विज्ञापन के डिस्‍प्‍ले होते रहते हैं। 
 
ड्रेसिंग रूम के बाहर से मेन पिच की निगरानी : बालाजी सिक्यूरिटी की तरफ से श्रीधाम गोटेगांव के गणेश सिंह की ड्‍यूटी मेन पिच की सुरक्षा के लिए लगाई गई है ताकि वहां तक कोई अवांछित व्यक्ति न पहुंच सके। उन्होंने बताया कि जहां इतने सारे लोग इस टेस्ट मैच को सफल बनाने में लगे हुए हैं, वहीं पर मैं भी छोटा सा योगदान दे रहा हूं। जिनके पास भी एमपीसीए के फोटोयुक्त आधिकारिक कार्ड हैं, वे ही मैदान पर जा सकते हैं, इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति का मैदान में प्रवेश निषेध है। 
 
प्रशासन ने लिया सुरक्षा का जायजा : देर शाम सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पूर्वी क्षेत्र की एसपी मोनिका शुक्ला होलकर स्टेडियम पहुंचीं। उनसे पूर्व पुलिस के कई आला अधिकारी यहां पहुंचकर एमपीसीए से मैच की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक कर रहे थे। शाम से स्टेडियम के भीतर और बाहर पुलिसबल तैनात कर दिया गया था। मैच भले ही 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा हो, लेकिन शहर के क्रिकेटप्रेमी बड़ी संख्या में मुख्य द्वार पर जमा हो गए थे। हालांकि मुख्य द्वार से पासधारी व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति थी।