गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia Test match
Written By
Last Updated :धर्मशाला , रविवार, 26 मार्च 2017 (17:26 IST)

कुलदीप की फिरकी में फंसे कंगारू

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अंतिम टेस्ट मैच | India Australia Test match
धर्मशाला। भारत के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने पदार्पण टेस्ट में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 68 रन पर चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को उसके कप्तान स्टीवन स्मिथ (111) के सीरीज के तीसरे शतक के बावजूद चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 300 रन पर समेट दिया। 
अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे और भारत के 288वें टेस्ट खिलाड़ी बने उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कुलदीप ने 23 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 68 रन पर चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट पर 144 रन की बेहद मजबूत स्थिति से 88.3 ओवर में 300 रन पर निपटा दिया। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 ओवर में कोई रन नहीं बनाया। 
सीरीज का निर्णायक टेस्ट शुरु होने से पहले इस बात की कहीं भी चर्चा नहीं थी कि कुलदीप को चुना जाएगा,  लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस युवा चाइनामैन गेंदबाज को उतारने का जो जुआ खेला वह कामयाब रहा। कुलदीप ने अपने पहले टेस्ट में चमत्कारिक प्रदर्शन कर टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित कर दिया। 
 
22 वर्षीय कुलदीप ने खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर (56), पीटर हैंड्सकोंब (8), ग्लेन मैक्सवेल (8) और पैट कमिंस (21) के विकेट झटके। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 15 ओवर में 69 रन पर दो विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 12.3 ओवर में 41 रन पर एक विकेट, आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 23 ओवर में 54 रन पर एक विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 15 ओवर में 57 रन पर एक विकेट लिया। 

सुबह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वॉर्नर का हालांकि पहली गेंद पर कैच छूटा लेकिन दूसरे ओवर में उमेश यादव ने मैट रैनशा (1) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की। स्मिथ ने अपना अर्द्धशतक 67 गेंदों में और वॉर्नर ने 72 गेंदों में पूरा किया।
 
लंच तक ऑस्ट्रेलिया 131 रन तक पहुंच चुका और वॉर्नर 54 तथा स्मिथ 72 रन पर नाबाद थे। अधिकतर कमेंटेटरों ने दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया का एकाध विकेट गिरने की ही भविष्यवाणी की थी, लेकिन लंच के बाद कुलदीप ने जैसे सारे समीकरण बदल दिये। उन्होंने वार्नर को रहाणे के हाथों कैच कराया और कुछ देर बाद ही उमेश यादव ने शॉन मार्श (4) को विकेटकीपर रिद्धमान साहा के हाथों कैच करा दिया। कुलदीप ने हैंड्सकोंब और मैक्सवेल को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 178 रन कर दिया। 
 
अश्विन ने स्मिथ को नेल्सन फिगर का शिकार बनाया। स्मिथ 111 रन बनाने के बाद स्लिप में रहाणे को कैच थमा बैठे। अश्विन का इस सत्र में यह 79वां विकेट था और इसके साथ ही उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।  चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छ: विकेट पर 208 रन था। विकेटकीपर मैथ्यू वेड (57) और पैट कमिंस (21) ने सातवें विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की। कुलदीप ने कमिंस को अपनी ही गेंद पर कैच कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। कुलदीप का यह चौथा विकेट था।
 
स्टीव ओ कीफे आठ रन बनाकर रन आउट हो गये जबकि वेड को जडेजा ने बोल्ड कर दिया। वेड ने 125 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। भुवनेश्वर ने नाथन लियोन (13) को आउट कर आस्ट्रेलिया की पारी 300 रन पर समेट दी। भुवनेश्वर की मैच की पहली गेंद पर कैच छूटा था लेकिन उन्होंने अपनी ही गेंद पर अास्ट्रेलियाई पारी का समापन किया।