शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia T20 match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (14:08 IST)

T-20 Match : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

T-20 Match : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला - India-Australia T20 match
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का यह पहला मुकाबला है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गयी थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था।

टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीत सीरीज की शुरुआत बेहतर तरीके से करने पर टिकी होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। भारत ने इस मैच के लिए टी नटराजन को अंतिम एकादश में शामिल किया है जो इस मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पदार्पण करेंगे। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच, डी आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, सिएन एबॉट, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्विपसन, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड में फुटबॉलप्रेमियों ने की मैदान पर वापसी, 271 दिन किया इंतजार