गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Imran Khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (06:38 IST)

इमरान खान ने पीसीबी का निमंत्रण ठुकराया

इमरान खान ने पीसीबी का निमंत्रण ठुकराया - Imran Khan
कराची। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी का राष्ट्रीय टीम और विश्व एकादश के बीच इस सप्ताह गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मैच में आने का निमंत्रण नामंजूर कर दिया है।
 
इमरान खान पांच दिन के लिए ब्रिटेन रवाना हो गए हैं जबकि विश्व एकादश की टीम को सोमवार तड़के लाहौर पहुंचना है। वह यहां तीन टी20 मैच खेलेगी। यह मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद पहला अवसर है जबकि आईसीसी के समर्थन से पाकिस्तान में मैचों का आयोजन किया जा रहा है।
 
पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता इमरान का उस दिन स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है जिस दिन विश्व एकादश का दौरा समाप्त होगा।
 
सेठी ने हाल में कहा था कि उन्होंने इस सीरीज के लिए 17 पूर्व कप्तानों और दिग्गजों को आमंत्रित किया है जिनमें इमरान और जावेद मियादाद भी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूएस ओपन : एंडरसन को हरा राफेल नडाल ने जीता खिताब