शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC T20 ranking, KL Rahul
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (21:14 IST)

आईसीसी टी20 रैंकिंग में केएल राहुल की लंबी छलांग, कुलदीप तीसरे पायदान पर

आईसीसी टी20 रैंकिंग में केएल राहुल की लंबी छलांग, कुलदीप तीसरे पायदान पर - ICC T20 ranking, KL Rahul
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी ताजा ट्वंटी-20 रैंकिंग में चार पायदानों की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।  बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम 885 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं।
 
कप्तान विराट कोहली दो स्थान की छलांग लगाने के साथ आईसीसी के ट्वंटी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी ने भी सात स्थान की छलांग लगाते हुए आईसीसी की रैंकिंग में 56वां स्थान हासिल किया है। 
 
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव चौथे नंबर पर हैं। यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह ने भी 12 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी के ट्वंटी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 15वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या भी 18 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 43वें नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाजों की सूची में अफगानिस्तान के राशिद खान 780 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के हजरततुल्ला जजाई ने भी ऑयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 718 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया है। 
 
आईसीसी की ट्वंटी-20 टीम रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पर कायम है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इस सूची में पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
आईसीसी के सीईओ रिचर्डसन ने की टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने की वकालत