शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ibadat Hussain, Test Series
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (16:42 IST)

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इबादत बांग्लादेश टीम में शामिल

Ibadat Hussain। न्यूजीलैंड दौरे के लिए इबादत बांग्लादेश टीम में शामिल - Ibadat Hussain, Test Series
ढाका। बांग्लादेश ने इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए चोटिल तेज गेंदबाज तास्किन अहमद की जगह उभरते हुए तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को टीम में जगह दी है। 

 
 
नेपियर में 13 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए तास्किन की जगह अनुभवी शफीउल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है। 
 
बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत तास्किन ने एकदिवसीय और टेस्ट दोनों टीमों में वापसी की थी लेकिन चोट के कारण वह दौरे से बाहर हो गए। 
 
शुक्रवार को चोटिल होने से पहले तास्किन 22 विकेट से साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सबसे सफल गेंदबाज थे। इबादत को 2017 में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के जरिए ढूंढा गया था। उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं। 
 
बांग्लादेश को 13 फरवरी से 20 मार्च के बीच न्यूजीलैंड के तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। बांग्लादेश की टीम 2017-18 के अपने पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत पाई थी।
ये भी पढ़ें
राजनीति के मैदान में रविंद्र जडेजा की बहन, पत्नी के पास भी है यह बड़ी जिम्मेदारी