शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya Team India
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (19:30 IST)

किसे देखकर छूट गई पांड्‍या के हाथों की प्लेट

किसे देखकर छूट गई पांड्‍या के हाथों की प्लेट - Hardik Pandya Team India
हार्दिक पांड्‍या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। वे टीम इंडिया के ऑलराउंडर बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने लंबे-लंबे छक्कों से क्रिकेटप्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया था। हाल ही पांड्‍या ने एक दिलचस्प वाकये का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब उनका सामना एक दिग्गज क्रिकेटर से हुआ तो उनके हाथों से खाने की प्लेट गिर गई।  
 
हार्दिक पंड्या के करियर के शुरुआती दिनों में एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसे देखकर वे हैरान रह गए। 20-25 मिनट तक उन्हें खुद को यकीन दिलाने में लगा था कि वे जिससे मिले हैं, वे ठीक उनके सामने था। पंड्या ने एक कॉमेडी शो में खुलासा किया कि आईपीएल के दौरान हार्दिक पंड्या खाना खा रहे थे। अचानक पीछे से आवाज आती है, किसी ने पीठ पर हाथ लगाते हुए उन्हें हाय कहा। 
 
पंड्या पीछे मुड़े और देखा, तो उनके हाथ से खाने की प्लेट गिर गई। पांड्या ने बताया कि उनके पीछे पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर खड़े थे। पांड्या ने आगे कहा कि मैं सिर्फ उन्हें देखता ही रहा। भगवान को मैंने देखा था, वह अब सामने थे। वह सामने से आकर 'हाय' बोल रहे थे। किसी को इस चीज की उम्मीद नहीं थी। किसी ने उस बारे में बताया भी नहीं था कि वे आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
बारिश ने डाला टीम इंडिया के अभ्यास में खलल