• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (20:26 IST)

हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड में टीम इंडिया से जुड़ेंगे, राहुल भारत 'ए' से खेलेंगे

हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड में टीम इंडिया से जुड़ेंगे, राहुल भारत 'ए' से खेलेंगे - Hardik Pandya
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उन पर लगा निलंबन हटने के बाद न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे जबकि बल्लेबाज लोकेश राहुल निलंबन के हट जाने के बाद अब भारत 'ए' टीम से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेंगे।
 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने ऑलराउंडर पांड्या और बल्लेबाज राहुल पर एक टीवी चैट शो में महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर लगा निलंबन गुरुवार को तत्काल प्रभाव से हटा लिया था, जिसके बाद उनके क्रिकेट मैदान में उतरने का रास्ता साफ़ हो गया था।
 
दोनों खिलाड़ियों पर से निलंबन हटने के बाद राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति ने पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करना का फैसला किया। सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी की सुबह 7.30 बजे से खेला जाना है। भारत पहला वनडे जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पांड्या को जल्द से जल्द टीम के साथ जुड़ने के लिए न्यूजीलैंड भेजा जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों और तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। चयनकर्ताओं ने उस समय कहा था कि विराट की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा लेकिन पांड्या अब टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं।
 
चयनकर्ताओं ने राहुल को भारत 'ए' टीम में शामिल करने का भी फैसला किया, जो इस समय इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इस समय तिरुवनंतपुरम में पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेल रही है। राहुल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आखिरी तीन मैच खेलेंगे।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट मैदान पर नहीं बिलियर्ड्स टेबल पर जन्मी थी 'गुगली'