शनिवार, 6 दिसंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam gambhir, India A team
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (18:29 IST)

गंभीर ने नेगी को टीम में नहीं दी जगह!

Gautam gambhir
नई दिल्ली। बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी को जिस दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 अभ्यास मैच के लिए पहली बार भारत 'ए' की टीम में शामिल किया गया उसी दिन दिल्ली के चयनकर्ताओं और कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं दी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत 'ए' के लिए पदार्पण के दावेदार नेगी को दिल्ली रणजी टीम में स्टैंडबाई में शामिल किया गया है।
 
दिल्ली के चयनकर्ताओं विनय लांबा (अध्यक्ष), राहुल संघवी और हरि गिडवाणी ने बुधवार को गंभीर की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में जयपुर में 1 से 4 अक्टूबर तक राजस्थान से भिड़ेगी।
 
उन्मुक्त चंद को उपकप्तान बनाया गया है और अगर गंभीर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो भारत 'ए' की  सीमित ओवरों की टीम के मौजूदा कप्तान उन्मुक्त उनकी जगह ले सकते हैं।
 
ईशांत शर्मा हालांकि पहले मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि चयनकर्ता उनसे संपर्क नहीं कर पाए। ईशांत फिलहाल बेंगलुरु में भारतीय टीम के शिविर में हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं होने के कारण वे अक्टूबर महीने में खाली रहेंगे।
 
लांबा ने बुधवार को कहा कि हमने ईशांत से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही एसएमएस का जवाब दिया। साथ ही हमें यह भी नहीं पता कि वे प्रतिबंध के दौरान प्रथम श्रेणी मैच खेल सकते हैं या नहीं। अगर वे खेलने के पात्र हैं तो हम उन्हें टीम में शामिल करेंगे। (भाषा)