शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fast bowler Enrich Nortje
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (00:08 IST)

तेज गेंदबाज नोर्ट्जे ने कहा, फिर से अभ्यास करना 'जेल से छूटने' जैसा...

तेज गेंदबाज नोर्ट्जे ने कहा, फिर से अभ्यास करना 'जेल से छूटने' जैसा... - Fast bowler Enrich Nortje
दुबई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे ने कहा कि यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के नेट अभ्यास में भाग लेना उनके लिए खुशी की बात क्योंकि इससे पहले उन्हें लग रहा था कि वे 'जेल में बंद' हैं। दिल्ली कैपिटल्स टीम में नोर्ट्जे इंग्लैंड के क्रिस वोक्स की जगह शामिल हुए हैं।

रविवार को उन्होंने पहली बार नेट अभ्यास किया। उन्होंने कहा, बालकनी की जगह बाहर मैदान पर होना अच्छा है। मैं इसे बयां नहीं कर सकता लेकिन ऐसा लग रहा था कि पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद हूं, इसलिए बाहर होना शानदार है।

इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा, पहले दिन (अभ्यास के) मैंने ज्यादा जोर नहीं लगाया। यह धीरे-धीरे गति पकड़ेगा लेकिन गेंदबाजी करना शानदार रहा। नोर्ट्जे को यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले हालांकि इस साल आईपीएल खेलने की उम्मीद नहीं थी।
पिछले साल टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने कहा, मेरे लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ यहां होना शानदार है। मैं टीम में दूसरे खिलाड़ी की जगह देर से जुड़ा। जब तक मैं विमान पर नहीं बैठा था तब तक मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि चीजें वास्तव में हो रही हैं।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
IPL 2020 में RCB ने रिचर्डसन की जगह जंपा को टीम में रखा