मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ECB on day night test in Ashes 2019
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (14:56 IST)

एशेज 2019 में दिन-रात्रि टेस्ट की संभावना नहीं : ईसीबी

एशेज 2019 में दिन-रात्रि टेस्ट की संभावना नहीं : ईसीबी - ECB on day night test in Ashes 2019
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया जब 2019 में एशेज दौरा करेगा तो इंग्लैंड के दिन-रात्रि टेस्ट का आयोजन करने की संभावना नहीं है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन बुधवार को यह जानकारी दी।
 
हैरिसन ने कहा कि इंग्लैंड को अपने घरेलू एशेज कार्यक्रम में गुलाबी गेंद के टेस्ट की जरूरत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया हालांकि हाल के वर्षों में 4 दिन-रात्रि टेस्ट का आयोजन कर चुका है।
 
दोनों देशों के बीच पहला दिन-रात्रि टेस्ट इस महीने की शुरुआत में एडिलेड में खेला गया तो मौजूदा श्रृंखला का दूसरा टेस्ट था। ऑस्ट्रेलिया के भारत और श्रीलंका के खिलाफ 2018-19 सत्र में 2 दिन-रात्रि टेस्ट का आयोजन करने की संभावना है।
 
हैरिसन ने ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन से मेलबोर्न में चौथे एशेज टेस्ट के दौरान कहा कि इस पर फैसला होना है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इसकी संभावना बेहद कम है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास एक प्रारूप है जिसने एशेज क्रिकेट में ब्रिटेन में हमारे लिए शानदार काम किया है। हैरिसन ने कहा कि सही समय, सही स्थान, सही हालात दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट का नियम है। मुझे लगता है कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे लेकिन इसकी संभावना नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कुक के शतक से इंग्लैंड ने की वापसी