मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dwayne Bravo
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मार्च 2019 (19:27 IST)

ड्वेन ब्रावो का खुला चैलेंज, विश्व कप में हर टीम के लिए खतरा होगी विंडीज टीम

ड्वेन ब्रावो का खुला चैलेंज, विश्व कप में हर टीम के लिए खतरा होगी विंडीज टीम - Dwayne Bravo
कराची। इंग्लैंड के खिलाफ चौंकाने वाले प्रदर्शन के बाद विंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को लगता है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में प्रतिद्वंद्वियों के लिए खतरा होगी। ब्रावो ने दुबई में कहा कि विंडीज की युवा टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है और इसका प्रमाण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी दिखता है।
 
उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। उनके खेल में सुधार आ रहा है और मुझे लगता है कि विश्व कप में यह टीम दूसरी टीमों के लिए खतरा होगी। ब्रावो ने कहा कि विश्व कप में किसी भी टीम को प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि कोई भी टीम किसी भी दिन अच्छा कर सकती है लेकिन मैं विंडीज के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं, क्योंकि हमारी टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है।
ये भी पढ़ें
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर का सच...