गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Chandimal
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जून 2018 (00:33 IST)

गेंद से छेड़छाड़ मामले में दिनेश चांदीमल का बढ़ सकता है निलंबन

गेंद से छेड़छाड़ मामले में दिनेश चांदीमल का बढ़ सकता है निलंबन - Dinesh Chandimal
दुबई। गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक टेस्ट के लिए निलंबित किए गए श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल की परेशानियां अभी समाप्त नहीं हुई हैं। चांदीमल, कोच चंडिका हथुरुसिंघा और मैनेजर असंका गुरुसिंघा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है जिसके बाद उन्हें 2 से 4 टेस्ट या 4 से 8 वनडे के लिए निलंबित किया जा सकता है।
 
 
आईसीसी ने शुक्रवार को बताया कि चांदीमल, हथुरुसिंघा और असंका पर आईसीसी द्वारा खेल भावना को ठेस पहुंचाने वाले व्यवहार के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3.1 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इन तीनों द्वारा आरोप स्वीकार किए जाने के बाद आईसीसी ने माइकल बेलॉफ को मामले की सुनवाई के लिए न्यायिक आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।
 
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि चांदीमल ने आईसीसी द्वारा उन पर लगाए 1 टेस्ट मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है और बेलॉफ इस अपील की सुनवाई करेंगे। चांदीमल, कोच हथुरुसिंघा और असंका पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने आरोप लगाया है, क्योंकि दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद श्रीलंका ने मैदान में उतरने से इंकार कर दिया था जिससे खेल 2 घंटे देरी से शुरू हुआ था। इस मामले में ये तीनों शामिल थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : स्विट्‍जरलैंड ने सर्बिया को हराकर 'नाकआउट' की उम्मीदों को जिंदा रखा