बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Delhi, Cricket Academy
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जनवरी 2019 (21:23 IST)

दिल्ली में सुविधा से वंचित बच्चों के लिए क्रिकेट अकादमी शुरू

Delhi
नई दिल्ली। सुविधा से वंचित बच्चों के लिए एक क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की गई है, जिसका लक्ष्य इस खेल में प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाना है। हरगोपाल स्पोर्ट्स, कल्चर एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (खेल शाखा) के सहयोग से इस अकादमी की शुरुआत की है। यह अकादमी चाणक्यपुरी स्थित सर्वोदय स्कूल में शुरू की गई है।
 
 
स्थानीय विधायक कमांडो सुरिंदर सिंह ने अकादमी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल एसपी सिंह, अंतरराष्ट्रीय कोच उदय गुप्ते और हरगोपाल सोसायटी के महासचिव डीपी सिंह मौजूद थे।
 
सुरिंदर सिंह ने इस मौके पर आश्वासन दिया कि समाज के कमजोर वर्गों को पूरा समर्थन दिया जाएगा और योग्य खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। 
 
डीपी सिंह ने बताया कि हरगोपाल सोसायटी पिछले 11 वर्षों से हर साल सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि यह अकादमी उन स्कूली बच्चों के लिए खुली है जो अकादमी फीस नहीं दे पाते हैं।
ये भी पढ़ें
BPL में साइना नेहवाल हारीं, अवध वॉरियर्स ने नार्थ ईस्टर्न को हराया