मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, Stuart Broad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (17:04 IST)

एशेज सीरीज में खतरनाक होंगे डेविड वॉर्नर : स्टुअर्ट ब्रॉड

David Warner
सिडनी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को खतरनाक खिलाड़ी करार दिया और स्वीकार किया कि वे उनकी आक्रामकता का सम्मान करेंगे।
 
एशेज सीरीज 23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी। ब्रॉड ने कहा कि वॉर्नर मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं और टीम के लिए खतरनाक होंगे। ब्रॉड ने 'सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड' से कहा कि मुझे लगता है कि वॉर्नर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ आपको नई गेंद से काफी तरह की गेंद डालने की कोशिश करनी पड़ेगी, क्योंकि तभी आप उसे आउट कर सकते हैं। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन आपको दूसरी योजना भी बनानी होगी और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी के लिए आपको दूसरी योजना का इस्तेमाल अन्य खिलाड़ियों की तुलना में पहले करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत का नया अनिल कुंबले, पूरे 10 विकेट चटकाए