शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, ICC rules, India-Australia ODIs
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (23:47 IST)

बल्ले पर नए नियमों से हिटर्स को कोई फर्क नहीं : वॉर्नर

बल्ले पर नए नियमों से हिटर्स को कोई फर्क नहीं : वॉर्नर - David Warner, ICC rules, India-Australia ODIs
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर का कहना है कि बल्ले के आकार और वजन को लेकर आईसीसी के नए नियमों का आक्रामक बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 
             
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को यहां होने वाले चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर दोनों टीमों की प्रेस कांफ्रेंस में यह मुद्दा उठा। भारतीय लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने कहा कि टीम ने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है और बल्ले के आकार को लेकर वह ज्यादा चिंतित नहीं है। 
            
भारतीय टीम ने आईसीसी के नए नियमों के अनुसार क्रिकेट बल्लों को बदलने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। वैसे भी इस सीरीज में ये नए नियम लागू नहीं हो रहे हैं। 
                
वॉर्नर से भी यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इससे अभ्यस्त होने के लिए पहले से ही एक नया बल्ला इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने साथ ही कहा कि बल्ले के आकार में ज्यादा अंतर नहीं है। 
                  
वॉर्नर  ने कहा कि वह दो सप्ताह पहले बांग्‍लादेश सीरीज से इस बल्ले का इस्तेमाल कर रहे थे। एक सवाल पर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि बड़े बल्ले से ज्यादा छक्के लगते हैं। यह सब बल्लेबाज और पिच पर निर्भर करता है। हम अपनी ताकत और कौशल पर निर्भर करते हैं न की बल्ले के आकार पर। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
डकवर्थ लुईस नियम से इंग्लैंड 6 रन से जीता