रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricketer Ashwin scared of Jallikattu row
Written By
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 25 जनवरी 2017 (14:03 IST)

क्रिकेटर अश्विन जलीकट्टू प्रदर्शन में फंसे, पुलिस की सहायता से पहुंचे घर

क्रिकेटर अश्विन जलीकट्टू प्रदर्शन में फंसे, पुलिस की सहायता से पहुंचे घर - Cricketer Ashwin scared of Jallikattu row
भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट सीरीज़ से आराम दिया गया है। अश्विन सोमवार को अपने घर पहुंचे, लेकिन इस दौरान वे जलीकट्टू के लिए हो रहे प्रदर्शन में फंस गए और उन्हें अपने एक दोस्त के माध्यम से पुलिस की सहायता लेनी पड़ी।
 
 
अश्विन उस समय भारी मुश्किल में फंस गए जब उनकी गाड़ी जलीकट्टू के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ में फंस गई।  स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अश्विन ने अपने दोस्त को फोन किया और पुलिस की सहायता ली। 
 
पुलिस कमिशनर के आदेश पर काफी संख्या में पुलिस बल अश्विन की मदद के लिए पहुंचा और उन्हें सकुशल घर पहुंचाया। खबर पाते ही अश्विन के कुछ दोस्त भी उनके पास पहुंचे और उन्हें मेट्रो ट्रेन से उनके घर तक का पहुंचाया। इस घटना की पूरी जानकारी अश्विन ने ट्विटर पर दी। 
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत सहित युवा खिलाड़ियों को जलवा दिखाने का मौका