गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia, Andre Russell, black bat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (20:12 IST)

सीए ने रसेल के काले बल्ले को दी हरी झंडी

सीए ने रसेल के काले बल्ले को दी हरी झंडी - Cricket Australia, Andre Russell, black bat
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल के काले रंग के बल्ले को बिग बैश लीग (बीबीएल) में उपयोग करने को अपनी हरी झंडी दे दी है। बोर्ड ने पहले इस बल्ले को गेंद पर रंग छोड़ने के कारण प्रतिबंधित कर दिया था।         
रसेल ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए मैच में इस बल्ले से बल्लेबाजी की थी। सीए ने पहले कहा था कि खिलाड़ी रंग-बिरंगे बल्लों का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सीए से इजाजत लेनी होगी। सीए की इजाजत के कारण रसेल को काले रंग के बल्ले से खेलने की मंजूरी मिल गई थी। 
         
गत सप्ताह बिग बैश लीग के मैच के दौरान रसेल ने काले रंग के बल्ले से बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके कारण सफेद रंग की गेंद पर इसका रंग लग गया था। इसके बाद सीए ने अपने निर्णय को वापिस लेते हुए रसेल के बल्ले पर प्रतिबंध लगा दिया था। 
 
बोर्ड ने मंगलवार को फिर से अपने निर्णय को वापिस लिया और बल्ले पर लैमिनेट कवर का उपयोग करने का फैसला किया जिससे गेंद पर बल्ले का रंग नहीं लगेगा।
         
लीग के प्रमुख एंथनी एवेरार्ड ने कहा हम इस बात से संतुष्ट हैं कि अब खेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हमने आंद्रे को बिग बैश में काले रंग का बल्ला उपयोग करने की इजाजत दे दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विराट कोहली को दिलाना चाहते हैं 'गुस्सा'