• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. County cricket match, oval cricket stadium
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (23:57 IST)

क्रिकेट कैच के दौरान मैदान में गिरा 'तीर'

County cricket match
लंदन। सरे और मीडिलसेक्स के बीच चल रहे काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान ओवल क्रिकेट स्टेडियम में तीर से हुए हमले के बाद स्टेडियम को खाली कराया गया है। खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी मैदानी अंपायर को दी, जिसके बाद उन्होंने खेल को रोक दिया।
 
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि काउंटी चैंपियनशिप के इस मैच के दौरान एक तीर पिच के निकट क्षेत्ररक्षण कर रहे सरे के ओल्ले पोप के पास गिरा। तीर का अगला सिरा धातु से बना था। खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी मैदानी अंपायर को दी, जिसके बाद उन्होंने खेल को रोक दिया और सुरक्षा के लिए खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में भेज दिया गया।
 
पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और ऐसा लग रहा है कि तीर को मैदान के बाहर से छोड़ा गया था। हमें इसके बारे में शाम 4:35 (स्थानीय समयानुसार) पर जानकारी मिली। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोलंबो वनडे में जीत के बाद क्या बोले मनीष पांडे...