• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Cairns bed ridden in hospital
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (17:00 IST)

भारत से छीनी थी इस कीवी ऑलराउंडर ने चैंपियन्स ट्रॉफी, आज मौत से लड़ रहा है जंग

भारत से छीनी थी इस कीवी ऑलराउंडर ने चैंपियन्स ट्रॉफी, आज मौत से लड़ रहा है जंग - Chris Cairns bed ridden in hospital
न्यूजीलैंड क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर रहे क्रिस क्रेन्स अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे है। क्रिस क्रेन्स आला दर्जे के ऑलराउंडर रहे हैं। साल 2000 की चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंंने अकेले दम पर भारत से मैच छीन लिया था और यह यादगार पारी उनके करियर की सबसे बड़ी पारियों में गिनी जाती है।
 
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी वह अस्पताल में है और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर की हालत बहुत खराब है। वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट पर है। न्यूजीलैंड के अखबार के मुताबिक उनकी मेडीकल इमरजेंसी में बीते सप्ताह कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्य धमनी (पलमोनरी वेन) की अंदरुनी परत फट चुकी है। यही कारण है कि उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
 
यह जानकारी मिल रही है कि अभी तक अस्पताल में ऑपरेशन किए जा चुके हैं लेकिन क्रैन्स के स्वास्थय में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। 
पिता भी थे क्रिकेटर
 
51 वर्षीय क्रिस क्रेन्स के पिता लांस क्रेन्स भी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर थे। अपने दौर में क्रिस क्रेन्स को न्यूजीलैंड ही नही बल्कि विश्व के महानतम ऑलराउंडरों में उनको गिना जाता था। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 62 टेस्ट मैच, 215 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा वह कमेंटेटर भी रहे हैँ।
 
क्रेन्स बीते कुछ समय में अपनी पत्नी मेल के साथ केनबेरा में ही थे। वह एक वर्चुअल स्पोर्ट कंपनी स्मार्टस्पोर्ट्स में चीफ एक्सक्यूटीव के पद पर काम कर रहे थे।
ये भी पढ़ें
अब ओलंपिक में भी लगेंगे चौके छक्के, 2028 में शामिल हो सकता है क्रिकेट