गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy Virat Kohli Kapil Dev
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 17 मई 2017 (17:22 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी से फार्म में लौटेंगे विराट कोहली : कपिल देव

चैंपियंस ट्रॉफी से फार्म में लौटेंगे विराट कोहली : कपिल देव - Champions Trophy Virat Kohli Kapil Dev
मुंबई। महान क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली 1 जून से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में फार्म में लौटेंगे और वे उनके मौजूदा खराब फार्म को लेकर कतई चिंतित नहीं हैं। कपिल ने कहा कि मौजूदा फार्म चिंता का विषय नहीं है। मुझे उसकी काबिलियत और पर भरोसा था। मुझे कोई कारण नहीं लगता कि वे फिर रन क्यो नहीं बनाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि वे टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं और अगर वे रन बनाने लगा तो सारी टीम प्रेरित होगी। यदि आपका कप्तान फार्म में होता है तो यह सबसे अच्छी बात है। कोहली ने पिछले सत्र में 16 टेस्ट मैचों में 973 रन बनाए, लेकिन आईपीएल में दस मैचों में सिर्फ 308 रन बना सके।
गत चैंपियन भारत को पहला मैच 4 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है। विश्व कप 1983 में भारत को खिताबी जीत दिलाने वाले कपिल ने डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह की तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार बुमराह को देखा तो मैने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना आगे तक जाएगा। वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है। जब आपका एक्शन साफ नहीं है तो इतनी इतनी सटीक लाइन और लैंग्थ से गेंद नहीं डाल सकते। वे काफी मजबूत गेंदबाज हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने जब उन्हें पहली बार वन-डे मैच खेलते देखा था, तबसे लेकर अब तक उनके लिए मेरे दिल में इज्जत काफी बढ गई है। कपिल ने कहा कि जब मैं इन खिलाड़ियों को देखता हूं तो मुझे नहीं लगता कि इनकी जगह कोई और ले सकता है। भुवनेश्वर कुमार बहुत अच्छे हैं। 
 
इसी तरह उमेश यादव और मोहम्मद शमी भी। आर. अश्विन वापसी करेंगे और रविंद्र जडेजा भी। ये इस समय देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम कागजों पर मजबूत लग रही है। उन्होंने कहा कि कागजों पर टीम अच्छी लग रही है। मैं टीम को बेहतर जानता हूं और मैं कह सकता हूं कि भारतीय टीम मजबूत है। उन्होंने टीम में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की मौजूदगी का स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव काफी काम आएगा।
 
उन्होंने कहा कि दोनों का युवा खिलाड़ी काफी सम्मान करते हैं। उन्हें अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा । हम जानते हैं कि ये पंद्रह साल पुराने धोनी या युवराज नहीं है लेकिन उनका अनुभव काम आएगा। भारत-पाक मैच के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कहीं बेहतर है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। कागजों पर हालांकि भारतीय टीम बेहतर है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
40 डिग्री तापमान दिखा राजू चौहान का कबड्‍डी जुनून