बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017 Team India
Written By
Last Updated :लंदन , मंगलवार, 13 जून 2017 (22:02 IST)

भारतीय उच्चायोग में हुआ टीम इंडिया का स्वागत

Champions Trophy 2017
लंदन। कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने यहां भारतीय उच्चायोग में विशेष रूप से आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लिया।  
         
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम के लिए यहां लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया था जहां कप्तान विराट, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, युवराज सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा कोच अनिल कुंबले भी इस स्वागत समारोह का हिस्सा बने।
         
गत चैंपियन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है जहां वह एजबस्टन में 15 जून को बंगलादेश के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में उतरेगी। भारत ने टूर्नामेंट में पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया लेकिन दूसरे मैच में उसे श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन फिर उसने वापसी कर दक्षिण अफ्रीका को हराया।
         
टीम इंडिया के सदस्य इस दौरान एक दूसरे के साथ काफी माहौल का मजा लेते दिखाई दिये और रोहित ने केदार, अजिंक्या रहाणे, मोहम्मद शमी, उमेश और जडेजा के साथ सेल्फी भी ली और उसे ट्विटर पर शेयर भी किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : भारत-पाक में फाइनल! कौन तय करेगा?