मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chamara Kapugedara, Sri Lankan cricket team
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 अगस्त 2017 (21:28 IST)

हम जीत का फार्मूला भूल गए हैं : चमारा कापुगेदारा

हम जीत का फार्मूला भूल गए हैं : चमारा कापुगेदारा - Chamara Kapugedara, Sri Lankan cricket team
पल्लेकेल। श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चमारा कापुगेदारा का मानना है कि उनकी टीम जीत की कला भूल गई है और उन्होंने टीम से आग्रह किया कि वे जिम्मेदारी लें और भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच से पहले अपनी कमजोरियों पर काम करें।
 
कापुगेदारा ने रविवार को तीसरे वनडे में भारत के हाथों छह विकेट से हार के बाद कहा, कोई भी बाहरी समस्या नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हम जीत का फार्मूला भूल गए हैं। उन्होंने कहा, मैंने कई टीमों के साथ ऐसा होते हुए देखा है। 
 
उन्होंने कहा, जब टीम हार रही होती है तो जीत के करीब पहुंचने पर भी वे बाधा पार नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने जीत का फार्मूला खो दिया है। हमें अब एक मैच जीतना होगा और फिर उस लय को आगे बढ़ाना होगा। कापुगेदारा हालांकि गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे और उन्होंने बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा।
 
उन्होंने कहा, हमने इस पर काफी बात की कि हम कैसे चीजों को पटरी पर लेकर आएं। पिछले दो मैचों में हमने अच्छी गेंदबाजी की। पिछले दो मैचों में हमारी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ। दूसरी तरफ हमारे बल्लेबाजों को अपने खेल को बेहतर करने की जरूरत है। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा करते हैं तो जीत दर्ज कर सकते हैं।
 
तीसरे वनडे के दौरान दर्शकों का व्यवहार भी अच्छा नहीं रहा तथा उन्होंने सीमा रेखा पर क्षेत्ररक्षण कर रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर बोतलें फेंकीं। उस समय भारत को जीत के लिए आठ रन की दरकार थी। इससे कुछ समय तक खेल रूका रहा और दर्शकों को हटाने के बाद ही खेल आगे शुरू हो पाया। इससे पहले दाम्बुला में भी पहले वनडे में हार के बाद श्रीलंकाई टीम की बस रोक दी गई थी।
 
कापुगेदारा ने कहा, खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी हम जीत सकते हैं। हमारी भी कमजोरियां हैं और इसलिए हम हार रहे हैं। हमें इन कमजोरियों का पता करके आगे मैच से पहले उन पर काम करना होगा। पता नहीं लोग इस बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन जहां तक मेरा मानना है तो टीम में कोई समस्या नहीं है। हमें अब केवल अच्छा प्रदर्शन करना होगा और मैच जीतने होंगे। (वार्ता)